रंग गोरा करने के आयुर्वेदिक उपाए ।

गोरेपन का अज कल हर कोई दीवाना है , लड़के हो या लड़की बच्चे हो या बड़े हर कोई गोरा होना चाहता है । हमारे समाज की मानसिकता भी एसी  है की हर कोई गोरी दुल्हन चाहता है । सावली या काली लड़की को बहुत कम लोग पसंद करते हैं । काली  लड़की को बहुत लोग रिजेक्ट ही कर देते हैं । आजकल दफ्तर या दूकान पर काम पर रखते समय भी लोग सुन्दर लड़के या लड़किओं को प्राथमिकता देते हैं । सुन्दर लड़की को रिसेप्शन पे रखते हैं । आजकल लोगों का गोर रंग के प्रति बहुत ही क्रेज है ।

गोरेपन को संभाल के रखने का तरीका ।

धुप में मत निकलें ।

ज्यादा देर तक मत जागें ।

धूल मिट्टी का काम करते समय चेहरा ढ़क कर  रखें ।

पानी ज्यादा मात्र में पिएँ ।

रोजाना व्यायाम करें ।

हरी सब्जी एवं  फल अधिक मात्रा में खाएं ।

रंग गोरा करने का तरीका :

गरेपन के लिए हल्दी , चन्दन, बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 10 से 15 मिन्ट लगायें फिर धो लें ।

निम्बू को चेहरे पर रगड़ने से चेहरे से धूल के कण निकल जातें हैं ।

कच्चे पपीते को पीस कर चेहरे पर पेस्ट लगाने से भी रंग साफ़ होता है ।

चेहरा धो कर बेकिंग सोडा को पानी में मिला कर पेस्ट 15 मिनट तक लगायें ।

पके हुए केले मैं थोड़ा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें ।

गुलाबजल को दूध में मिलकर रात को लगाएं ।

अलोवेरा जेल को चेहरे एवं गर्दन पर 30 मिनट के लिए लगायें ।

थोड़े से सूरजमुखी के बीज को दूध में भिगों दें और सुबह इसमें हल्दी एवं केसर डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं ।

आम के छिलके को दूध में पीसकर चेहरे एवं गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं ।

थोड़े शहद को कुछ बूँद निम्बू के रस और दही के साथ मिक्स करके लगाएं ।

दिन में दो बार चेहरे पर नारियाल पानी लगाएं ।

अयुश्वेदा आयुर्वेदिक सेंटर में हमारी डॉक्टर्स की टीम द्वारा तईयार की गई विभिन्न फूलों के पराग एवं केसर युक्त क्रीम रंग गोरा करती  है

Leave a Reply

Your email address will not be published.