हल्दी के लेप से दूर होते हैं मुहासे … जानिए कैसे
बाज़ार में मिलने वाले मेहेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स हमारी त्वचा को उपरी निखार देते हैं जबकि त्वचा की सही देखभाल प्राकृतिक तरीके से करने से हमारी सुंदरता बरकरार रह सकती है | केवल ज़रूरी यह है कि आयुर्वेदिक नुस्खों के असर और इस्तेमाल की जानकारी होनी चाहिए। इसमें न तो कोई साइड इफेक्ट का डर है और न ही किसी रिएक्शन का खतरा। चेहरे और त्वचा का सौन्दर्य, रंगत और कोमलता बढ़ाना चाहते हैं तो हमें प्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करें | यदि आप घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों को आजमाएंगे तो त्वचा में निखार और चमक आने के साथ-साथ त्वचा स्वस्थ भी बनी रहेगी। आइये जानते हैं क्या है सुन्दरता बढाने के आयुर्वेदिक उपाय |
चमकदार त्वचा के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे …
(Ayurvedic Tips for Glowing Skin)
हल्दी से हटायें मुहांसे :- हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक एंटी-फंगल का काम करती है | इसके लेप से त्वचा पर मुहांसे, पिंपल और पिग्मेंटेशन नहीं होते हैं।
एलोवेरा से करें त्वचा की सुरक्षा :- एलोवेरा एक नेचुरल एंटी क्लिंजर माना जाता है । इसमें पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमटरी गुणोंके कारण त्वचा की बाहरी परत को सुरक्षा मिलती है। इसके इस्तेमाल से स्किन इंफेक्शन के कारण होने वाली जलन भी कम हो जाती है।
नीम की पत्ती से बनाएं त्वचा को चमकदार :- त्वचा के लिए नीम की पत्ती काफी कारगर औषधि का काम करती है। इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। नीम की पत्ती के चूर्ण और पिसी हुई गुलाब की पंखुड़ी को नींबू के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक आ जाती है।
नींबू से मिटायें झुर्रियां :- चेहरे पर नींबू का रस लगाने से चेहरे की झुर्रियां मित जाती है | आप निचोड़े गए नींबू के छिलके भी चेहरे पर कुछ दिन तक मल सकते हैं। मुंह धोते समय गालों को हथेलियों से थपथपाकर सुखाएं क्यूंकि इससे गालों में रक्त संचार बढ़ जाता है और झुर्रियां मिट जाती हैं।
चुकंदर चेहरे को बनाएगी गुलाबी :- चुकंदर का सेवन त्वचा में गुलाबी निखार लाता है। चुकंदर में काफी मात्रा में आइरन होता है, जिससे हीमोग्लोबिन मिलता है। इसे पीस कर चेहरे पर भी लगा सकते हैं। रोजाना इसे आजमाने से चेहरे पर गुलाबी निखार आता है।
गाजर का रस पीएं :- गाजर में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है, एक ग्लास गाजर का रस रोज पिएं। इससे त्वचा में निखार आता है, झुर्रियां गायब होती हैं।