जानिये उल्टी या उबकाई से बचने के आयुर्वेदिक उपाय …. और पाएं इस परेशानी से छुटकारा मिनटों में ….

Ayurvedic Home Remedies For Nausea

उल्टी या उबकाई आने के कई अरण हो सकते हैं परन्तु समय पर इसे रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का पता होना हर व्यक्ति के लिए ज़रुरी होता है |आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ उपायों को लेकर आये हैं जिनके उपयोग से आप इस परेशानी से जल्द छुटकारा पा सकते हैं| आइये जाने इनके बारे में …

कैसे दूर करे उल्टी या उबकाई को … जानिये इसके घरेलु उपाय

  • अदरक व प्याज का रस दो चम्मच पिलाने से उल्टी बन्द हो जाती है।
  • लू बुखारा मुंह में चूसने से उल्टी में लाभ होता है।
  • प्याज के रस में शहद मिलाकर चाटने से उल्टी बन्द हो जाती है।
  • नींबू की शिकंजी पीने से उल्टी में आराम मिलता है।
  • हरी धनिया तथा पुदीने की चटनी बार-बार लेने से उल्टी में आराम मिलता है।
  • जी मिचलाना शुरू होने पर नींबू पीने से भी उल्टी नहीं होती है।
  • बार-बार उल्टियां होने पर आंवले का मुरब्बा खाने से आराम मिलता है।
  • एक कप पानी में10 ग्राम शहद मिलाकर पीने से उल्टी रुक जाती है।
  • मौसमी का रस निकालकर उसमें थोड़ा सेंधा नमक डालकर एक-एक घंटे से पीने से उल्टी में फ़ायदा होता है।

 

सावधानी

यदि इन उपर्युक्त घरेलू नुस्खों को अपनाने से मरीज़ को कोई फायदा नहीं हो रहा हो तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें | समय रहते मरीज़ को सही इलाज दें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *