इन हर्बल और आयुर्वेदिक उपायों से निश्चित होगा आपका हेयर रिग्रोथ

 

यह आम लोगों का सोचना है कि एक बार बालों के झड़ने से बाल दोबारा नहीं उगते | जबकि ऐसा नहीं है। हेयर रिग्रोथ की संभावना कम तब होती है यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है या फिर किमोथेरेपी या किसी दवा के साइड इफेक्ट के कारण आपके बाल झड़ रहें हों | परन्तु यदि इनमें से कोई भी कारण नहीं है और आप स्वास्तिक रूप से ठीक हैं तो हेयर रिग्रोथ निश्चित रुप से होने लगेगा | हेयर रिग्रोथ तभी संभव है जब बालों की जड़ और उनकी कोशिकाओं को उचित पोषण मिलना शुरू होना | प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बने तेल, पत्ते और औषधियों में ऐसे अद्भुत गुण होते हैं जो हेयर रिग्रोथ में काफी मदद करते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही नुस्खे लेकर आये हैं जिनके प्रयोग से आप बालों को दुबारा पा सकते हैं | आइये जाने इसके बारे में …

 

क्या हैं बालों को दुबारा पाने के घरेलु नुस्खे … जरुर जानिये

 

अरंडी का तेल इस्तेमाल करें :- बालों के झड़ने की बड़ी वजह तनाव, अवसाद और विटामिन बी-7 की कमी होती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए बालों की जड़ में अरंडी का तेल लगाएं और पहली बार इसे आजमाने वाले अरंडी के तेल में नारियल तेल, जैतून का तेल या फिर कोई ऐसा तेल मिला लें जो आसानी से अरंडी के तेल में मिल जाए। बायोटिन की गोलियां अवश्य खाना शुरू करें |

 

प्याज और लहसुन का इस्तेमाल करें :- प्याज और लहसुन में सल्फर की मात्रा पाई जाती है जो हेयर रिग्रोथ में काफी मदद करती है। इसके लिए कुछ ख़ास नहीं करना है, बस प्याज को काटकर जूस निकाल लेना है और इस जूस से बालों के जड़ की मालिश 15 मिनट तक करनी है। दूसरी तरफ आपको कुछ लहसुन के दाने के जूस निकाल कर उसे नारियल तेल में मिला देना है। फिर उसे कुछ देर तक उबालना है। जब यह ठंढा हो जाए तो इससे बालों के जड़ की मालिश करनी है।

 

आयुर्वेदिक हेयर वाश का इस्तेमाल करें :- आधा किलो शिकाकाई, मेथी एक पाव, करी पत्ता, तुलसी पत्ता और रीठा 100 ग्राम लें। इस सभी को मिला कर बालों को धोने लायक शैंपू बनाएं। इससे बालों की कई परेशानी दूर होने के साथ बालों में वृद्धि भी होगी।

 

भृंगराज तेल का इस्तेमाल करें :- भृंगराज के तेल से बालों की मालिश करें। इससे बहुत जल्दी बाल आने लगेंगे। यह तेल बालों को दुबार पाने के लिए बेहद असरदार माना जाता है |

 

एलोवेरा मास्क और नारियल तेल :- एलोवेरा के जूस और नारियल तेल का मिश्रण हेयर रिग्रोथ में काफी असरदार होता है। दोनों को कुछ इस तरह मिलाएं कि यह पेस्ट की तरह बन जाए। फिर इस पेस्ट को हेयर मास्क की तरह लगाएं। मास्क लगाने के बाद बालों की जड़ की मसाज भी करें। काफी फायदा दिखेगा।

 

जटामांसी का इस्तेमाल करें :- इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल आयुर्वेद में हेयर ग्रोथ के दवा के रुप में किया जाता है। इसे आप कैप्सूल की तरह खा भी सकते हैं और इसे सीधे बालों की जड़ में लगा भी सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.